हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने डीजीपी के पत्र पर दिया बयान, कह डाली ये बड़ी बात

punjabkesari.in Wednesday, Jun 23, 2021 - 08:30 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज पिछले काफी समय से डीजीपी मनोज यादव की कार्यशैली और उन्हें दिए गए एक्सटेंशन से नाखुश दिखाई दे रहे थे, लेकिन इसी बीच बीते रोज डीजीपी मनोज यादव के एक पत्र ने प्रदेश भर में एक बार फिर हलचल पैदा कर दी है। डीजीपी ने गृह विभाग के आला अधिकारियों को पत्र लिख उन्हें रिलीव करने की इजाजत मांगी है। जिस पर अब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर बड़ा बयान दे डाला है। जहां एक तरफ डीजीपी का पत्र चर्चाओं में है, वहीं विज ने सीधे शब्दों में ये कह डाला है कि उन्हें अभी तक ऐसा कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि यह पत्र सोशल मीडिया पर ही चल रहा है।

PunjabKesari,haryana

बता दें कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक ने मनोज यादव ने गृह विभाग को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्हाेंंने कहा है कि वे वापस इंटेलिजेंस ब्यूरो में जाना चाहते हैं। इसको लेकर उन्होंने एक ट्वीट भी किया है कि जिसमें लिखा है कि पिछले 28 महीनों से मैंने हरियाणा के नागरिकों की सेवा में डीजीपी के रूप में अपनी क्षमता के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है। अब आईबी संकेत करता है और मैं करियर और पारिवारिक आवश्यकताओं के कारण भारत सरकार में वापस जाना चाहता हूं। मैंने हरियाणा सरकार से मुझे वापस जाने की अनुमति देने का अनुरोध किया है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static