कोरोना के समय जन सेवा की बजाय हरियाणा के मंत्री, सांसद व विधायक घर में दुबके बैठे हैं: सुरजेवाला

punjabkesari.in Monday, May 10, 2021 - 11:01 AM (IST)

पिहोवा : अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने सेवा और समर्पण अभियान की कड़ी में फिर से नई मिसाल कायम करते हुए पिहोवा के डॉक्टरों को पी.पी.ई. किटें, एन-95 मास्क, सैनिटाइजर व सोडियम हाईपोक्लोराईट वितरित किए। सुरजेवाला ने कहा कि कोविड-19 से मुकाबला करने के लिए 3 बार पूरे कुरुक्षेत्र में, तीसरी बार पिहोवा में पी.पी.ई. किटें बांटीं, एन-95 मास्क सैनिटाइजर व सोडियम हाईपोक्लोराईट वितरित किया जा चुका है। एक बार फिर पिहोवा में यह पुनीत कार्य किया गया।

उन्होंने कहा कि आगे भी कांग्रेस पार्टी इस अभियान को जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिछले 1 साल से ‘सेवा व समर्पण’ अभियान की कड़ी तहत जनसेवा व समर्पण की एक अनूठी मिसाल पेश कर रही है। ‘नर ही नारायण है’ के भारतीय संस्कृति के सिद्धांत को अपना हरियाणा के 3 जिलों जींद, कैथल व कुरुक्षेत्र में कोरोना से लड़ाई की अनूठी पहल भी की तथा जनसेवा का एक विशिष्ट उदाहरण भी पेश किया। सुर्जेवाला ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी व प्रदेश की खट्टर सरकार कोरोना से निपटने में पूरी तरह विफल साबित हुई है और हरियाणा के मंत्री, सांसद व विधायक लोगों की सेवा करने की बजाय घरों में दुबके बैठे हैं। उन्होंने कहा कि वास्तविक हालात ये हैं कि अस्पतालों के पास ऑक्सीजन, जीवन रक्षक दवाइयांं, मरीजों के लिए अस्पताल में बैड नहीं और जरूरत पडऩेे पर वैंटीलेटर नहीं तो पिछले एक साल से भाजपा-जजपा सरकार क्या कर रही थी? प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने आपदा राहत के नाम पर जो सैंकड़ों हजारों करोड़ रुपए एकत्रित किए वे कहां गए? उनका इस्तेमाल कहां हुआ। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static