लॉकडाउन में भी नहीं डगमगाया बुजुर्ग महिला का हौंसला, तस्वीरें देख आप भी करेंगे सलाम

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 06:20 PM (IST)

पानीपत(सचिन): हर कोई आज कोरोना महामारी में  जूझ रहा है। किसी के पास खाने के लिए रोटी है तो कोई भूखा दिन निकाल रहा है। कहते है भूख का कोई ईमान नहीं होता भूख न ही इसका कोई धर्म नहीं होता। इसकी ताजा मिसाल पानीपत की रहने वाली 63 वर्षीय बुजुर्ग है। 

PunjabKesari
पिछले डेढ़ महीने से ये बुजुर्ग जिन लोगों को उनके परिवार ने त्याग दिया उन्हें चाय पिलाकर गुजारा कर रही है। जिस तरीके से आज वह कोरोना महामारी के समय में भी अपना वफादारी  और  दृढ़ता  से कर रही है। ये वाकई तारीफे काबिल है।  
PunjabKesari
जिस समय सारे देश में हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी बुजुर्गों का ख्याल रखने के लिए लोगों को टीवी पर संबोधित कर रहे थे उस समय यह बुजुर्ग अपनी जीविका के लिए अपने रोजगार के लिए दर-दर भटक रही थे पर इन्होंने हौसला नहीं तोड़ा इनकी हिम्मत और ताकत इनता विश्वास कभी भी नहीं डगमगाया। यह दिन रात काम करके भी खुश है ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static