कार सवार शख्स से पकड़ी गई 12 लाख की अफीम, अदालत ने भेजा 6 दिन की रिमांड पर

punjabkesari.in Tuesday, Feb 09, 2021 - 04:36 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस ने बीती शाम नाकाबंदी के दौरान ठोबरिया रोड़ ऐलनाबाद क्षेत्र से कार सवार एक व्यक्ति को करीब 12 लाख रुपए की 6 किलो 285 ग्राम अफीम सहित काबू किया है । पकड़े गए व्यक्ति की पहचान अजैब सिंह निवासी नानूआना जिला सिरसा के रूप में हुई है । पकड़े गए व्यक्ति से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना ऐलनाबाद में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर छः दिन के रिमांड पर लिया है ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पर्दाफाश किया जा सके और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। 

डीएसपी आर्यन चौधरी ने प्रेस वार्ता में बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रभारी उप निरीक्षक दाताराम के नेतृत्व में एक पुलिस टीम नाकाबंदी के दौरान ठोबरिया रोड़ ऐलनाबाद क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे कार सवार व्यक्ति ने सामने पुलिस पार्टी को देखकर कार को वापिस मोड़कर खिसकरने का प्रयास किया । उन्होने बताया कि उक्त कार सवार व्यक्ति को शक के बिनहा पर काबू कर नियमानुसार तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 6 किलो 285 ग्राम अफीम बरामद हुई ।  पकड़े गए व्यक्ति को अदालत में पेश कर 6 दिन के लिए रिमाण्ड़ पर लिया गया है। उन्होंने बताया कि  रिमाण्ड़ अवधि के दौरान अफीम तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी । 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static