लॉक डाउन के दौरान बैंकों के बाहर जमा हो रही भीड़, पैंशन लेने आ रहें हैं बुजुर्ग

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2020 - 04:08 PM (IST)

डेस्कः एक ओर जहां केंद्र की मोदी सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन किया हुआ है तो वहीं इस लॉक डाउन के दौरान खुल रहे बैंकों के बाहर अब भारी भीड़ जमा होने लगी है । ताजा मामला मतलौड़ा के पंजाब नेशनल बैंक का है जहां बुजुर्ग और विधवा महिलाएं अपनी पेंशन लेने के लिए बैंक में पहुंची थी लेकिन बैंक में दो से तीन लोगों को अंदर बुलाया जा रहा था जिसके चलते पेंशन लेने वालों की बैंक के बाहर भीड़ जमा हो रही थी ।

बुजुर्ग पिता के साथ आए एक युवक ने बताया कि सरकार ने वैसे तो पूरे देश में लॉक डाउन किया है लेकिन बुजुर्गों की पेंशन के लिए कोई प्रावधान नहीं किया है जिसके चलते बुजुर्ग लोगों और महिलाओं को बैंकों में आना पड़ता है ना कोई सवारी मिलती है और लंबी लंबी लाइनों में लगकर पेंशन लेने आना पड़ता है वहीं उन्होंने बताया करोना वायरस का कहर वैसे भी बुजुर्ग लोगों को को अपने लपेट में ले रहा है जिसके चलते सरकार को चाहिए कि बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशम का ग्राम पंचायत द्वारा कोई ऐसा प्रावधान करना चाहिए कि उन्हें घर बैठे पेंशन मिल सके नहीं तो यह महामारी और भी फैल सकती है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static