न मिले चोरी का सुराग ATM के की-पैड में डाला फेविकाेल, CCTV की हार्ड डिस्क भी चुराई(VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2020 - 03:04 PM (IST)

पानीपत(सचिन)- पानीपत शहर में एटीएम की चोरी की ऐसी वारदात सामने आई जिस सुनकर आप भी हैरान हो जाओगे।  शहर के गुड मंडी बाजार में लगे पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से बदमाश सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क ही चुरा कर ले गए जिसका पता बैंक अधिकारियों को 10 जनवरी निरीक्षण के दौरान लगा। बैंक मैनेजर ने बताया कि इससे पहले भी बदमाश एटीएम के कीपैड पर फेविकोल डालकर इसे खराब कर गए थे बदमाशों का मकसद एटीएम को चुराकर ले जाना या अन्य तरह का फ्रॉड करने का हो सकता है ताकि वारदात के बाद उनकी गतिविधि रिकार्ड ना हो ।

PunjabKesari

पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर ने जानकारी देते हुए बताया की उन्होंने 16 दिसंबर 2019 को बैंक एटीएम का निरीक्षण किया उस समय सब कुछ सामान्य था लेकिन उसके बाद 10 जनवरी 2020 को एटीएम का निरीक्षण किया तो उसकी हार्ड डिस्क चोरी मिली। उनका कहना था यह सब 16 दिसंबर और 10 जनवरी के बीच हुआ। उन्होंने बताया कि एटीएम के कीपैड पर फेवीकोल डालने और एटीएम कार्ड  डालने के लिये बने सुराख में कार्ड रीडर फिट कर फ्रॉड करने के कई मामले सामने आ चुके हैं लेकिन हार्ड डिक्स चोरी करने का इस तरह का मामला पहली बार सामने आया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static