टिकरी बॉर्डर पर वकील ने निगला जहरीला पदार्थ, PM के लिए लिखा नोट-'कुछ लोगों के ही बनकर रह गए'

punjabkesari.in Sunday, Dec 27, 2020 - 04:07 PM (IST)

बहादुरगढ(प्रवीण): दिल्ली में किसानों का धरना लगातार 1 महीने से जारी है वहीं आज सुबह किसानों के समर्थन में आए वकील ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली गई। गंभीर हालत में वकील को पीजीआई रोहतक रैफर किया गया है , जहां उनकी मौत हो गई। वकील अमरजीत सिंह फाजिल्का जिले की जलालाबाद बार एसोसिएशन के सदस्य थे ।
PunjabKesari
जानकारी अनुसार वकील ने टिकरी बॉर्डर से करीब 6 किलोमीटर दूर पकौड़ा चोक के पास जहरीला पदार्थ निगला था । उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम लिखा पत्र भी छोड़ा। प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में अमरजीत ने तीनों कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताया । उन्होंने किसान आंदोलन के समर्थन में अपना बलिदान देने की बात लिखी।

PunjabKesari
अमरजीत सिंह ने पत्र में लिखा प्रधानमंत्री कुछ लोगों के ही बनकर रह गए। तीनों कृषि बिल किसान ,मजदूर और आम आदमी का जीवन तबाह कर देंगे। किसानों ,मजदूर और आम आदमी की रोजी रोटी मत छीनो। बताया जा रहा है कि पीड़ित वकील प्रधानमंत्री के नाम पत्र पहले से टाइप कर लाया था।  टाइप्ड पत्र में हाथ से लिखा न्यायपालिका भी जनता का विश्वास खो चुकी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static