अब न मुर्गा बनाएगी पुलिस न करेगी पिटाई, सड़क पर घूमने वालों का निकाला पक्का हल

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 05:48 PM (IST)

झज्जर(प्रवीण)- पहले सख्ती दिखाकर उन्हें मुर्गा बनाने व पिटाई करने के बाद पुलिस अब थोड़ी नरम पड़ गई है। अब पुलिस लॉक डाउन के दौरान वेवजह सडक़ों पर घूमने वालों के प्रति थोड़ा नरम रूख अपनाती दिखाई दे रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अब लॉक डाउन के दौरान बाहर सडक़ों पर घूमने वालों की न तो पिटाई की जाएगी और न हीं उन्हें मुर्गा बनाया जाएगा बल्कि उन्हेें सीधी जेल की हवा खिलाई जाएगी। इस बात का खुलासा यहां झज्जर पहुंचे एडीजीपी क्राईम व हरियाणा सरकार द्वारा कोरोना वायरस की सजगता और जागरूकता के लिए लगाए गए नोडल अधिकारी देशराज सिंह ने किया।  

उन्होंने जिला उपायुक्त जितेन्द्र दहिया द्वारा कोराना वायरस की रोकथाम व जागरूकता के लिए लगाए गए जिले के सभी नोड़ल अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें इस मामले को लेकर विशेष दिशा-निर्देश भी दिए।  एडीजीपी क्राईम देशराज सिंह ने कहा कि लॉक डाउन लोगों के कोराना वायरस से बचाव के लिए ही लगाया गया है लेकिन कई लोग ऐसे है जिनमें युवा तबका शामिल है बेवजह लॉक डाउन में भी बाइक पर सवार होकर सडक़ों पर घूमते रहते है। लेकिन अब पुलिस ऐसे लोगों को मुर्गा बनाकर उनकी पिटाई नहीं करेगी बल्कि उन्हें सीधे जेल की हवा खिलाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static