लॉक डाउन के बीच पुलिस ने काबू किया संदिग्ध, खुद को बता रहा था CRPF का जवान

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 02:09 PM (IST)

अंबाला(अमन)- देश में लॉक डाउन के पुलिस का सख्त पहरा है ऐसे में पुलिस हर आने जाने वाले से सख्ती से पूछताछ कर रही है। इसी बीच अंबाला पुलिस ने एक संदिग्ध को काबू किया है जो खुद को CRPF का जवान बता रहा था जम्मू का रहने वाला शहनवाज अपनी कोई भी आईडी नही दिखा पाए जिसके बाद पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में ले पूछताछ शुरू कर दी है।

लॉक डाउन के बीच हरियाणा पंजाब बार्डर पर पुलिस का सख्त पहरा है किसी भी वाहन को बिना इजाजत एंट्री या एग्जिट नही दिया जा रहा। अंबाला पुलिस ने आज चेकिंग के दौरान जम्मू के रहने वाले शहनवाज नाम के संदिग्ध को पकड़ा है जो खुद को CRPF का जवान बता रहा था जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वो कोई सही जवाब नही दे पाया जिसके बाद पुलिस ने सेना पुलिस को बुलाया गया और पूछताछ की गयी वहां भी संदिग्ध को कोई सही जवाब नही दे पाया। पकड़ा गया संदिग्ध चण्डीगढ़ से टैक्सी में आया था।

संदिग्ध के साथ जो ड्राईवर पकड़ा गया है पूछताछ में उसने खुद यूपी का बताया है। फ़िलहाल पुलिस का कहना है पूछताछ पूरी किये बिना इन्हें छोड़ा नही जायेगा। यह कोई भी गड़बड़ कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static