क्वारंटाइन किया दुबई का युवक घूम रहा था सरेआम, पुलिस ने रोका तो बोला- दवा लेने आया था

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 03:52 PM (IST)

पानीपत(सचिन नारा)-  पानीपत की औद्योगिक नगरी में कोरोना के दो मरीजों के पॉजिटिव केस आने के बाद प्रशासन अर्लट पर है वहीं क्वारंटाइन किए लोग भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। पानीपत के विकास नगर में एक युवक 11 मार्च को दुबई से भारत आया था और पीजीआई में जांच के बाद उसे घर पर निगरानी में रखा गया था। आज युवक शहर के सामन्य अस्पताल में दवाई लेने आया। इस दौरान नाका लगाकर खड़ी पुलिस ने युवक को काबू कर लिया। दुबई से आए युवक की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया ।

मामले की सुचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और करीब 1 घंटे की जांच के बाद युवक को घर भेजा । युवक को पुलिस ने दिए निर्देष दिए कि घर पर रहकर आराम करे, वंही पुलिस द्वारा डॉक्टरों से सलाह कर उसे घर जाने की अनुमति दी गई। युवक ने पुलिस को बताया कि उसने कोरोना का टेस्ट करवाया है लेकिन वह नेगिटिव आया है।डॉक्टरों ने दवा लेकर घर रहने की सलाह दी थी। आज उसकी दवा समाप्त होने के बाद वह बाइक पर दवा लेने आया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static