MDU की नए सत्र के लिए स्टूडेंट्स SOP तय, रोज तीन घंटे की लगेगी ऑनलाइन क्लास

punjabkesari.in Tuesday, Aug 11, 2020 - 11:31 AM (IST)

रोहतक(दीपक): प्रदेश की ऍम डी यू  में नए शिक्षा सत्र को शुरू करने को लेकर प्रशासन की ओर से नई स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर यानी एसओपी को तैयार किया गया है इसके तहत स्टूडेंट्स को ऑनलाइन तरीके से क्लास रूम में एंट्री करनी होगी और उसके पास जीमेल का अकाउंट होना जरूरी होगा। इसका मतलब है कि सीधे तौर पर एमडीयू में आज से ऑनलाइन क्लास के जरिए ही स्टूडेंट्स की पढ़ाई शुरू हो गई है लगभग 10 हज़ार से अधिक यूनिवर्सिटी कैम्पस के स्टूडेंट्स को फायदा होगा आने वाले दिनों मे  ऍम डी यू  के अंतर्गत   आने वाले लगभग 180  कॉलेजो के स्टूडेंट्स को भी ऑनलाइन शिक्षा दी जायगी  ऐसे में उन स्टूडेंट के सामने समस्या आ सकती थी जिनके पास लैपटॉप कैमरा और हाइटेक मोबाइल की समस्या है।लेकिन यूनिवर्सिटी व् सरकार उन  स्टूडेंट की भी सहायता के लिया एक योजना लेकर आएगी ताकि उनको भी शिक्षा मिल सके।

कोरोना महामारी मे ऑनलाइन क्लास लगाने वाली महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी प्रदेश की पहली यूनिवर्सिटी  बन गई है स्टूडेंट्स के हितो को ध्यान मे रखकर यूनिवर्सिटी ने आज से ऑनलाइन शिक्षा शुरू कर दी है और यूनिवर्सिटी कैम्पस के लगभग 10 हज़ार से अधिक स्टूडेंट्स को शिक्षा मिलेगी आने वाले दिनों मे  महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजो मे भी ऑनलाइन शिक्षा दी जायगी उसके लिया तयारिया पूरी कर ली गई है  ऐसे में उन स्टूडेंट के सामने समस्या आ सकती थी जिनके पास लैपटॉप कैमरा और हाइटेक मोबाइल की समस्या है।लेकिन यूनिवर्सिटी व् सरकार उन  स्टूडेंट की भी सहायता के लिया एक योजना लेकर आएगी ताकि उनको भी शिक्षा मिलेगी 

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में इंटर मीडिएट कक्षाओं- तीसरें, पांचवें, सातवें तथा नौवे सेमेस्टर में आज से ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ हो गई है  इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन ने डिजीटल लर्निंग सेंटर तथा यूनिवर्सिटी कंप्यूटर सेंटर की ओर से समग्र तैयारियां की हैं। दरअसल कोरोना काल में नए सत्र के लिए एमडीयू प्रशासन पिछले कई दिनों से इसकी तैयारियों में जुटा था। अब इन तैयारियों को अंतिम प्रक्रिया के दौर में पहुंचा दिया गया है। प्रत्येक कक्षा के टाइम टेबल के तहत प्रत्येक दिन 45 मिनट अवधि की चार कक्षाएं लगाई गई  इस प्रकार प्रत्येक दिन तीन घण्टे ऑनलाइन कक्षाएं लगाई जाएंगी डिजीटल लर्निंग सेंटर की ओर से डिजीटल टीचिंग-लर्निंग हेतु प्राध्यापकां तथा विद्यार्थियों की अलग-अलग स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) तैयार की गई हैं। इन एसओपी ने विस्तृत दिशा-निर्देश तथा तकनीकी नियमावली दी गई है 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static