हरियाणा ने दिया कोविड वैक्सीन के 50 लाख डोज का ऑर्डर, खट्टर बोले- नहीं सुधरी स्थितियां तो...

punjabkesari.in Thursday, Apr 29, 2021 - 11:42 AM (IST)

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल  ने बताया कि हरियाणा में 1 मई से 18 से 44 साल तक के लोगों के लिए शुरू हो रहे टीकाकरण के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने कोविड वैक्सीन की 50 लाख डोज का ऑर्डर दिया है। उन्होंने कहा कि टीके के लिए पंजीकरण की स्थिति 30 अप्रैल रात तक साफ हो जाएगी। 50 लाख टीके 1 महीने के लिए पर्याप्त हैं। अभी 1 लाख टीके प्रतिदिन लगाने की क्षमता है। 

सीएम खट्टर ने कहा कि कोरोना की स्थितियां अगर भविष्य में नहीं सुधरती हैं तो नई व्यवस्थाएं बनाएंगे, लेकिन उद्योगों को बंद नहीं करेंगे। नए पंजीकरण के हिसाब से इसे डेढ़ दो लाख तक बढ़ा सकते हैं। सीएचसी, पीएचसी और स्वयंसेवी संस्थाओं के अस्पताल में भी टीकाकरण 1 मई से शुरू किया जाएगा।



उन्होंने हर वर्ग से अपील की है कि संकट की इस घड़ी में एकजुट होकर लड़ें। जहां जरूरत हो, वहां कोरोना संक्रमितों व समाज की मदद के लिए खड़े हों,  जिस क्षेत्र में दस फीसदी आबादी संक्रमित है वहां पर मैक्रो कंटेन्मेंट जोन बनाए हैं। जल्द ही स्थिती पर काबू पा लिया जाएगा। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static