हरियाणा को मिली केंद्र सरकार की अनुमति, किसानों पर दर्ज सभी मुकद्दमे होंगेे वापस

punjabkesari.in Saturday, Feb 12, 2022 - 08:19 AM (IST)

चंडीगढ़/अम्बाला : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि सरकार कोशिश कर रही है कि किसानों पर दर्ज सभी मुकद्दमों को वापस लिया जाए जिनमें से कुछ मामले केंद्र की अनुमति मिलने के बाद वापस लिए जा चुके हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनका काम हमेशा से झूठ की राजनीति कर भ्रम फैलाना है, मगर भाजपा सरकार जो कहती है वह करके दिखाती है। 

इसके अलावा उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में इमारत के फ्लोर गिरने के मामले में दो डी.एस.पी. द्वारा जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। विज ने कहा कि किसानों पर कुल 272 मुकद्दमे दर्ज हुए थे जिनमें से 82 मुकद्दमे हम वापस ले चुके हैं। ऐसे ही, 82 मामले रेलवे व जी.टी. रोड से संबंधित थे, जिसकी इजाजत के लिए हमने केंद्र से अनुमति मांगी थी। केंद्र से इसकी इजाजत मिल गई है और हरियाणा देश का पहला प्रदेश है जिसको केंद्र से इजाजत मिली है, बहुत जल्द हम इसे वापस लेने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ मामले हाईवे से संबंधित हैं तो कुछ पर हाईकोर्ट की स्टे है, लेकिन हम कोशिश कर रहे हैं कि सभी मुकद्दमों को वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जो कहती है वह करके दिखा देती है। 

केजरीवाल नौटंकीबाज, दिल्ली में समस्याओं का अंबार
गृह मंत्री ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल से दिल्ली की जनता परेशान है, केजरीवाल से दिल्ली की एक भी समस्या का हल नहीं हुआ है। गृह मंत्री ने केजरीवाल को नौटंकीबाज बताते हुए कहा कि केजरीवाल काम चाहे करें या न करें लेकिन एडवर्टाइजर जरूर अच्छे हैं क्योंकि वह प्रचार बहुत करते हैं।

दो डी.एस.पी. कर रहे गुरुग्राम मामले में जांच
गुरुग्राम में बहुमंजिला भवन की फ्लोर गिरने के मामले में गृह मंत्री ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने एफ.आई.आर. दर्ज कर ली है और उसकी छानबीन करने के लिए दो डी.एस.पी. को लगाया गया है, जो कि छानबीन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसको बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

पेपर लीक मामले में सरकार ने स्वयं कार्रवाई की
विज ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि पेपर लीक मामले में हमारी सरकार ने खुद कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में तो लूट होती थी और एक भी ऐसा मामला सामने नहीं आया जिसमें कांग्रेस ने कभी खुद कार्रवाई की हो या दोषियों पर कार्रवाई कर उन्हें पकड़ा हो। 

हिजाब मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट के दिए आदेश का किया स्वागत
हिजाब विवाद में कर्नाटक के ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा दिए ब्यान भविष्य में तिरंगे की जगह भगवा राष्ट्रीय ध्वज बन सकता है। जिसपर भी मंत्री विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वो किसी की व्यक्तिगत राय पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते, लेकिन हिजाब मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट ने जो आदेश जारी किए हैं, उनका स्वागत है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static