हरियाणा पुलिस का हवलदार 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, समझौते के लिए मांगे थे पैसे

punjabkesari.in Tuesday, Aug 10, 2021 - 10:40 AM (IST)

करनाल (के.सी.आर्य): करनाल  में विजिलेंस टीम ने सैक्टर-4 चौकी के हवलदार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।विजिलेंस ने बताया कि सैक्टर-4 चौकी का पुलिस कर्मचारी ईएचसी मनोज कुमार उससे 20 हजार रूपए की रिश्वत की डिमांड कर रहा है  जिसके बाद विजिलेंस टीम ने शिकायतकर्ता को कैमिकल लगे 20 हजार रुपये के नोट दिए। 

ड‍्यूटी मैजिस्ट्रेट के साथ विजिलेंस टीम ने मौके पर पहुंचकर रेड की और टेबल से 20 हजार रुपये बरामद हुए। उसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी के हाथ पानी में डूबाए गए, तो पानी का रंग घुल गया। जिसके बाद टीम ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 

स्टेट विजिलेंस के डीएसपी रामदत्त ने बताया कि उन्हें सेक्टर-4 निवासी विक्रम ने शिकायत दी थी कि उसका कमेटी को लेकर राकेश के साथ करीब 50 हजार रुपये का लेनदेन था। यह मामला सेक्टर 4 चौकी में हवलदार मनोज के पास आ गया तो मनोज ने इस मामले में समझौता कराने के लिए 20 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी।  फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static