CM खट्टर की महापंचायत: पुलिस और किसानों में भिड़ंत, आंसू गैस के गोले दागे, स्थिति तनावपूर्ण

punjabkesari.in Sunday, Jan 10, 2021 - 01:19 PM (IST)

करनाल: हरियाणा के करनाल जिले के कैमला गांव में बीजेपी की तरफ से किसान महापंचायत रैली बुलाई गई थी जिसका किसानों ने कड़ा विरोध किया। इस रैली को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर  संबोधित करने वाले थे लेकिन उनका विरोध करने के लिए वहां हजारों किसान इकट्ठा हो गए हैं।
PunjabKesari
पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने की कोशिश की लेकिन किसान नहीं माने। पुलिस ने उग्र किसानों पर ठंडे पानी की बौछार और आंसू गैस के गोले दागे हैं  इससे वहां स्थिति तवानपूर्ण बनी हुई है।
PunjabKesari
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस बीच सीएम खट्टर पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है, "मा. मनोहर लाल जी, करनाल के कैमला गाँव में किसान महापंचायत का ढोंग बंद कीजिए. अन्नदाताओं की संवेदनाओं एवं भावनाओं से खिलवाड़ करके क़ानून व्यवस्था बिगाड़ने की साज़िश बंद करिए। संवाद ही करना है तो पिछले 46 दिनों से सीमाओं पर धरना दे रहे अन्नदाता से कीजिए."
PunjabKesari

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Chandan

Recommended News

Related News

static