हरियाणा के छोरे ने नेपाल में किया कमाल, अंडर-17 में 400 मीटर एथलीट रेस में जीता गोल्ड मेडल

punjabkesari.in Saturday, Nov 27, 2021 - 10:10 AM (IST)

पानीपत (सचिन) : हरियाणा जिले के पानीपत के रहने वाले कर्ण कौशिक ने एसबीकेएफ इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2021 नेपाल में अंडर-17 में 400 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीत कर देश का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता नेपाल के रंगासाला इंटरनेशनल स्टेडियम पोखरा में 21 नवंबर से 25 नवंबर तक हुई थी। जिसमें इंडिया की ओर से कर्ण कोशिक ने अपना अच्छा प्रदर्शन करते हुए 400 मीटर रेस में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। बता दें कि इससे पहले भी कर्ण कोशिक प्रदेश स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर एथलीट रेस में गोल्ड मेडल जीत चुका है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कर्ण कोशिक अंडर-17 में 400 मीटर रेस में पहला गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।

PunjabKesari

कर्ण कोशिक ने बताया कि उसका सपना है कि वह आगे जाकर अपने देश के लिए ओलंपिक में भी गोल्ड मेडल लेकर आए और देश का नाम रोशन करें। पानीपत के संजय कॉलोनी के साधारण परिवार में जन्मे कर्ण 11वीं कक्षा का छात्र है। जो पानीपत के ही ऋषि कुल विद्या निकेतन में शिक्षा ग्रहण कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कर्ण नेपाल गया था। जहां कई देशों ने भाग लिया था। जिसमें कर्ण ने अंडर-17 में 400 मीटर रेस में अव्वल आते हुए गोल्ड पर कब्जा किया। गोल्ड जीतने पर परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा है। कर्ण के पिता अनिल कौशिक ने कहा है कि वह बचपन से ही खेलकूद में भाग लेता आया है। इससे पहले भी वह कई प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुका है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static