हरियाणा की बेटी स्वीटी ने जीता कांस्य पदक, ट्वीट कर आंदोलनरत किसानों को लेकर PM से की ये अपील

punjabkesari.in Saturday, May 29, 2021 - 11:30 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा की मुक्केबाज बेटी स्वीटी बूरा ने विदेश में परचम लहराया है। दुबई में चल रही ऐशियन चैम्पियनशिप में स्वीटी बूरा ने कांस्य पदक जीत कर देश सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने अपना पदक उन किसानों को समर्पित किया जिन्होंने आंदोलन में अपनी जान गंवाई है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर पर ट्वीट कर दी।

मैंने अभी दुबई में 21मई से 1जून होरही एशियाईचैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है,मैं अपना मेडल हमारे शहीद हुए किसानोको समर्पित करतीहूँ ओर हमारे माननीयप्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से अपीलकरती हूँकी वो किसानोकी अपील सुने ओर इस महामारी मेंभी इतने समयसे बैठे किसानोके बारेमें सोचे

— saweety boora (@boorasweety04) May 29, 2021


स्वीटी बूरा ने ट्वीट कर लिखा कि मैंने अभी दुबई में 21 मई से 1जून हो रही एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है। मैं अपना मेडल हमारे शहीद हुए किसानों को समर्पित करती हूं। उन्होंने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक अपील करते हुए लिखा कि वह किसानों की अपील सुने और इस महामारी में भी इतने समय से बैठे किसानों के बारे में सोचें।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static