हिमस्खलन में हरियाणा का लाल शहीद, पत्नी से इस माह छुट्टी आने की कही थी बात

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2019 - 02:52 PM (IST)

झज्जर: हरियाणा के झज्जर का सपूत अमित हिमस्खलन के चलते श्रीनगर में बुधवार को शहीद हो गया। गांव के सरपंच प्रतिनिधि बृजपाल को प्रशासन की ओर से बुधवार की शाम इसकी सूचना दी गई। शहीद का पार्थिव शरीर आज शाम करीब तीन बजे झज्जर पहुंचेगा। हिमस्खलन के चलते शहीद होने वाले झज्जर का बेटा अमित आर्मी की जाट रेजिमेंट में दिसंबर 2010 में भर्ती हुआ था।

जानकारी के मुताबिक अमित की शादी सुमित के साथ 11 नवंबर 2017 में हुई। अमित का केवल एक साल का बेटा है। अमित ने अपनी पत्नी के साथ अंतिम समय सोमवार को फोन पर बात की थी। आखिरी क्षणों में हुई इस बातचीत में उसने इसी माह के अंत तक छुट्टी लेकर घर आने की बात की थी। मार्च माह में अमित घर से अपनी यूनिट में गया था। अमित के शहीद होने की खबर घर में महिलाओं को नहीं दी गई है।

शहीद अमित का छोटा भाई प्रवीन भी सेना का जवान है। 2015 में प्रवीन सेना की मीडियम रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। जो कि वर्तमान में छुट्टी पर घर आए हुए हैं। वहीं इनके पिता जयबीर पशुपालन विभाग में वीएलडीए के पद पर कार्यरत हैं। शहीद अमित की दो बहनें भी हैं, जो कि शादीशुदा हैं।

इसब बारे में मुंदसा गांव के सरपंच प्रतिनिधि बृज सिंह ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों ने अमित के शहीद होने की सूचना दी है। पार्थिव शरीर आज गांव में करीब तीन बजे पहुंचेगा। शहीद की अंतिम यात्रा की तैयारी ग्रामीणों के साथ विचार विमर्श के बाद की जाएगी। देश के लिए शहादत देकरअमित ने गांव व जिले का मान बढ़ाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static