हरियाणा के नवदीप ने बचपन के सपने को किया पूरा, भारतीय सेना में बना लेफ्टिनेंट

punjabkesari.in Tuesday, Jun 01, 2021 - 11:22 PM (IST)

हांसी (संदीप सैनी): हांसी के निकट कुंगड़ गांव के छोरे नवदीप गोयत का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ है। पासआउट होने के बाद नवदीप को भुज में पोस्टिंग मिली है। 15 जून तक नवदीप लेफ्टिनेंट के पद पर अपना कार्यभार संभालेंगे। 

नवदीप के चाचा सतबीर गोयत ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि नवदीप का आर्मी या हरियाणा पुलिस में बड़े पद पर जाने का सपना था, जिसे उसने साकार कर दिखाया है। उन्होंने बताया कि नवदीप के पिता दलबीर सिंह मेडिकल कोर में नायब सूबेदार के पद पर कार्यरत थे। 

सतबीर ने कहा कि नवदीप ने 12वीं की परीक्षा पठानकोट से पास की थी। वह सिविल इंजीनियर में डिग्री हासिल करने के बाद प्राइवेट सेक्टर में बड़े पदों पर जॉब करता रहा। लेकिन उसने अपने सपने को साकार कर दिखाया। नवदीप की इस उपलब्धि से पूरे परिवार में जश्न का माहौल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static