स्वास्थ्य सेवाओं में हरियाणा अव्वल, प्रोत्साहन के रूप में मिलेे 71.72 करोड़ से अधिक रुपए

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2019 - 04:48 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि 5 वर्ष दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर कार्यों हेतु नीति आयोग ने नियमित बजट के अतिरिक्त प्रोत्साहन के रूप में 71.72 करोड़ रुपए अधिक राशि प्रदान की है। भारत सरकार की रिपोर्ट में हरियाणा को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम करने में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। इसके लिए राज्य ने 13 अंक अर्जित किए हैं।  


विज ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष तहत 2 दिसम्बर से मार्च तक सघन टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत पलवल एवं नूहं 2 जिलों में गर्भवती और 5 साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। यहां अभियान के शुभारंभ अवसर पर मंत्री ने कहा कि सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 तहत हर माह के पहले सोमवार से 7 कार्य दिवसों में कुल 4 राऊंड आयोजित किए जाएंगे। टीकाकरण कवरेज को 90 प्रतिशत तक करने हेतु शहरी बस्तियों,कस्बों,गांवों में निर्धारित आयु वर्ग के बच्चों और गर्भवती महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि विभाग ने पलवल व मेवात (नूंह) में 90 प्रतिशत से अधिक सम्पूर्ण टीकाकरण कवरेज प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है अभी यह 65 प्रतिशत है।

इसके तहत मेवात जिले में लगभग 23,852 बच्चों तथा 5,238 गर्भवती महिलाओं व पलवल जिले में लगभग 6,190 बच्चों व 1,150 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में जो शिशु मुत्यु दर 41 थी वही घटकर 30 रह गई है तथा मातृ मृत्यु दर 127 से घटकर 98 हो गई है। मई 2019 में जारी सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम, (एस.आर.एस.) 2017 में 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु दर 37 से घटकर 35 हो गया है।


इंद्रधनुष के 6 चरण पूरे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हरियाणा में दिसम्बर, 2014 से मार्च, 2019 तक मिशन इंद्रधनुष के 6 चरण पूरे कर लिए गए हैं। 9 माह से 15 साल के आयु वर्ग के लगभग 74 लाख (99 प्रतिशत से अधिक) बच्चों का टीकाकरण किया गया है। 2014 के बाद रोटा वायरस वैक्सीन, पोलियोवायरस वैक्सीन, न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन की शुरूआत की। 

Image result for स्वास्थ्य सेवाओं हरियाणा

मेवात में तैनात होंगे कम्युनिटी मोबलाइजेशन वालिंटियर
विज ने बताया कि मेवात में अभियान की सफलता के लिए आशा वर्कर्स के साथ-साथ कम्युनिटी मोबलाइजेशन वाङ्क्षलटियर की ड्यूटी लगाई है। दुर्गम क्षेत्रों तक पहुंचने हेतु वैक्सिनेटर के साथ 9 वाहन टीका एक्सप्रैस के तौर पर शुरू किए जा रहे हैं। नूंह जिले में 7 और हथीन में 2 वाहन शामिल हैं। अभियान दौरान माता-पिता/अभिभावकों,मोबाइल व अन्य तरीकों से टीकाकरण को अधिक सुलभ बनाया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static