हरियाणा देश का पहला प्रदेश होगा, जहां 24 घंटे बिजली मिलेगी- रणजीत सिंह

punjabkesari.in Friday, Mar 18, 2022 - 02:11 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): आज देशभर में होली का तयोहार बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में सिरसा में आज बिजली एवं जेल मंत्री रंजीत सिंह के आवास पर भी गुलाल लगा कर होली मनाई गई। कार्यकर्ताओं ने मंत्री रंजीत सिंह के साथ गुलाल से होली खेली। वहीं इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर भी प्रतिक्रियाएं दी।

मीडिया से बातचीत में बजट पर पूछे गए सवाल के जवाब में रंजीत चौटाला ने कहा कि बजट बहुत ही अच्छा है क्योंकी इस वक्त पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था कही न कही प्रभावित हुई है ऐसे हालातों में बैलेंस बजट आना बहुत बड़ी बात है। बिजली के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में 6304 गांव हैं जिनमे से 5592 गाँवो में बिजली पहुंचाई जा चुकी है जो कि एक रेकॉर्ड है और अगले एक साल में 24 घंटे बिजली देने वाला हरियाणा देश का पहला प्रदेश होगा।

पंजाब में लोगों ने आम आदमी पार्टी के हक में वोट दिया और अब सरकार के सामने चैलेंज हैं,लोगो में अन्य पार्टियों के प्रति गुस्सा था लेकिन सरकार चलाना अब एक चैलेंज हैं। वही पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से हरियाणा में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static