हरियाणा: कॉलेज प्रिंसिपल के 100 पदों पर जल्द होगी भर्ती, उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने HPSC को भेजी डिमांड

punjabkesari.in Sunday, Dec 26, 2021 - 06:08 PM (IST)

बहादुरगढ़ (धरणी): हरियाणा के कॉलेज और पॉलीटेक्रिक संस्थानों में प्रिंसिपल और सहायक प्रोफेसर के काफी पद खाली पड़े हैं। प्रदेश का उच्चतर और तकनीकी शिक्षा विभाग अब इन खाली पदों को भरने की कार्यवाही में जुट गया है। एचपीएससी और एसएससी को डिमांड भी भेज दी गई है। कॉलेज के लिए 2 हजार सहायक प्रौफेसर और 100 प्रिंसिपल पदों पर जल्दी भर्ती होने की उम्मीद है।

उच्चतर और तकनीकी शिक्षा विभाग के महानिदेशक चन्द्रशेखर खरे ने बताया कि खाली पदों को भरने के लिए डिमांड भेज दी गई है, पद खाली जरूर हैं लेकिन एक्सटैंशन लैक्चरर कॉलेज विद्यार्थियों को पढ़ाने का काम अच्छे से कर भी रहे हैं। पॉलीटेक्रिक के लिए भी करीबन 300 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होने की बात भी महानिदेशक ने कही है।

PunjabKesari, haryana

उन्होंने बताया कि कॉलेज खुल गए हैं और अब रेजिडेंशियल यूनिवर्सिटी भी खुलने लगी है। उन्होंने कहा कि कोविड बिहेवियर का पालन करते हुए उच्चतर संस्थानों में शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि एक्सटैंशन लेक्चरर की सैलरी को लेकर भी विचार किया जा रहा है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static