हरियाणा की बेटियों का कमाल, राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2020 - 10:10 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): केरला के कारलम में हुई राष्ट्रीय सीनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप हरियाणा की महिला टीम ने 6-0 से साईं को हरा कर जीत ली है। रविवार को हुए फाइनल मैच में हरियाणा की टीम का जबरदस्त परफार्मेंस देखने को मिली। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कुल 20 टीमों ने भाग लिया। इसमें कैप्टन पूनम मलिक, महिमा चौधरी, मुदिता जागलान, दीपिका व अनु की परफॉर्मेंस सभी मैचों में सराहनीय रही। 

PunjabKesari, haryana

इस चैंपियनशिप में हरियाणा को गोल्ड, साईं को रजत और एमपी हॉकी अकादमी को कांस्य पदक मिला। टीम के कोच आजाद मलिक ने हरियाणा महिला टीम की सराहना की है। उन्होंने कहा कि इसराना की मूल रूप से रहने वाली मुदिता जागलान ने सभी मैचों मे डिफेंस पर जबदस्त खेल का प्रदर्शन किया। फाइनल मैच में भी साईं की टीम हमारी टीम पर एक भी गोल इसलिए नही कर सकी क्योंकि मुदिता जागलान जबदस्त डिफेंस कर रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static