अस्पताल में खामियों का वीडियो वायरल होने के बाद हाई अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग

punjabkesari.in Tuesday, Jun 23, 2020 - 01:01 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप): कुरुक्षेत्र के सरकारी लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में खामियों का वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर दिख रहा है। सिविल सर्जन डॉ. एसएस मेहला ने मेडिकल सुपरिटेंडेंट व आरएमओ के दलबल सहित वार्ड का दौरा करने के बाद कहा कि किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। हालांकि के दौरे के दौरान मरीजों ने अव्यवस्थाओं का रोना रोया। किसी ने कहा कि मच्छरों से परेशानी है तो कोई पानी की व्यवस्था तो कोई डस्टबिन साफ ना होने से दुखी था।

मीडिया से बातचीत में सिविल सर्जन डॉक्टर एसएस मेहला ने कहा कि कुछ खामियां मिली हैं। मेडिकल सुपरिटेंडेंट को कहा गया है कि उन्हें दुरुस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन को हिदायत दी गई है कि किसी मरीज को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। जिस मरीज को जो खाने की इच्छा हो उसे उपलब्ध कराया जाए, साफ पेयजल भी उपलब्ध कराया जाए। मच्छरों से दिक्कत दूर करने के लिए ऑल आउट की व्यवस्था की जाए। आरएमओ को कहा गया है कि सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त होनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static