जमातियों को स्वास्थ्य विभाग की क्लीनचिट, भेजे गए घर

punjabkesari.in Sunday, May 10, 2020 - 01:16 AM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला): देश व प्रदेश में कोराना महामारी के आरंभ में जमातियों को अलग-अलग स्थानों पर क्वारटाईन किया गया था, जो जमाती जहां मिला प्रशासन ने उसे वहीं पर क्वारटाईन किया। इसी कड़ी में टोहाना में भी 11 जमातियों की सूचना मिली तो प्रशासन ने उन्हें टोहाना के रामभवन में क्वारटाईन किया था। यहां पर उन्हें 39 दिन बाद अब डीसी फतेहाबाद के आदेशानुसार घर भेजना शुरू कर दिया गया है। 

इस मौके पर जमातियों में से एक सरताज ने बताया कि वो टोहाना में जमात के कार्य से 27 फरवरी को आए थे व प्रशासन के द्वारा उन्हें 31 मार्च को टोहाना के रामभवन में क्वारटाईन किया गया। उन्हें यहां पर किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आई। उनकी रिपोर्ट नेगटिव, अब वो अपने घर जा रहे हैं।

शहर थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि जमातियों को आज स्वास्थ्य विभाग के द्वारा क्लीनचीट देने के बाद यहां से आज रवाना किया जा रहा है, इनमें से अधिकतर उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static