सोनीपत में स्वास्थ्य सेवाएं राम भरोसे, मरीजों को टेस्ट के लिए करना पड़ रहा घंटों इंतजार

punjabkesari.in Sunday, May 09, 2021 - 04:20 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): एक तरफ कोरोना अपना कहर दिखा रहा है वहीं सोनीपत में स्वास्थ्य सेवा दम तोड़ती नजर आ रही हैं। यहां के नागरिक अस्पताल में मरीजों को ना तो इलाज मिल रहा है और ना ही समय पर मरीजों के टेस्ट हो रहे हैं।  

अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों का आरोप है कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए बेड सिफारिशों पर दिए जा रहे है।  एडमिट मरीजों का भी सही ढंग से इलाज नहीं होता है।  मरीजों का कहना है कि यहां समय पर टेस्ट तक नहीं हो रहे हैं।    

इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तो मीडिया के कैमरे से दूरी बनाते नजर आए। सोनीपत डीसी ने दावा किया है कि सभी स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किया जा रहा है और आई एमए के साथ मिलकर डॉक्टरों की सहायता भी ली जा रही है।   

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static