शहरवासियों को सताने लगी गर्मी, 37 डिग्री सैल्सियस रहा तापमान

punjabkesari.in Monday, Mar 28, 2022 - 08:41 AM (IST)

गुडग़ांव : साईबर सिटीवासियों को अब गर्मी का डर सताने लगा है दिन में कड़कड़ाती धूप प्रतिदिन निकल रही है व मानसूनी हवाओं के झोंको से लोगों की बेचैनी बढ़ रही है। उन्हें डर सा सता रहा है कि जब अभी से इतनी तपिश हो रही है तो आने वाले दिनों में मई-जून माह में काफी तपिश हो सकती है।

जैसा कि आपको विदित हो कि आये दिन गर्मी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही और तापमान में भी इजाफा आये दिन देखने को मिल रहा है जिससे साफ नजर होता है कि आने वाले माह में गर्मी काफी हद तक पड़ सकती है जिससे लोगों का दोपहर के समय अपने घरों से निकलना मुश्किल पड़ सकता है। कटारिया चौक में उड़ रही धूल से लोग हुए बेहद परेशान : शहर के कटरिया चौक में उड़ रही बेहद धूल लोगों की बेचैनी बढ़ाती है आने जाने वाले राहगीरों व गाड़ी चालकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ज्यादातर दिक्कतें उन लोगों को आती हैं जो कि बाईक व ऑटो में सवारी करते हैं उन लोगों को काफी परेशानी होती है। कटारिया चौक में उड़ रहे धूल के कण लोगों की आंखों में घुसकर व अन्दर घुलकर आंखों को बेहद नुकसान पहुुंचाती है। धूल के गुब्बार दिखाई देते हैं। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static