सिरसा में हुई झमाझम बारिश, आमजन को मिली गर्मी से राहत

punjabkesari.in Sunday, Aug 22, 2021 - 11:56 AM (IST)

सिरसा (सतनाम) : सिरसा में आज सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। बारिश से जहां एक और लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं बारिश आने के कारण जिले में कई जगहों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। सिरसा की बेगूं रोड, शिव चौक, वाल्मीकि चौक, परशुराम चौक, जनता भवन रोड, हिसार रोड सहित अनेक जगहों पर जलभराव हो गया है। जलभराव के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

बता दें कि पिछले दिनों हरियाणा के कई जिलों में तेज बारिश हुई थी लेकिन सिरसा में बारिश नहीं होने से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था, अब बारिश के कारण तापमान में गिरावट हुई है । गर्मी की वजह से जहां आमजन का जीना मुहाल था तो वहीं किसानों की फसल बर्बाद होने की कगार पर थी, लेकिन अचानक मौसम में करवट होने से लोगों को बड़ी राहत महसूस हुई। झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे है। लोगों ने बताया कि आज तेज बारिश हुई है जिस वजह से सड़कों पर पानी जमा हो गया है। उन्होंने कहा कि बारिश के पानी की निकासी नहीं होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static