हैल्मेट न दस्तावेज, 28 हजार जुर्माना, स्कूटी भी जब्त

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2019 - 12:16 PM (IST)

गोहाना (अरोड़ा): किसी दूसरे की स्कूटी को बिना हैल्मेट और दस्तावेज चलाना मेन बाजार के एक युवक को भारी पड़ गया। सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने पालिका बाजार के समीप युवक पर न केवल 28 हजार रुपए का  जुर्माना ठोक दिया बल्कि स्कूटी को भी कब्जे में ले लिया।

प्राप्त जानकारी अनुसार जांच के लिए रोकी गई स्कूटी देवीनगर के सत्यवीर सिंह पुत्र कलम सिंह की थी, पर उसे उस समय मेन बाजार का युवक राहुल भाटिया पुत्र किशन लाल भाटिया चला रहा था। एस.आई. जयभगवान ने बताया कि राहुल के पास न तो आर.सी. थी, न एल.सी.। उसके पास बीमा और प्रदूषण के कागज भी नहीं थे।

उसने टै्रफिक सिग्नल का भी उल्लंघन किया। उसके पास हैल्मेट भी नहीं था, हालांकि उसने दावा किया कि उसके पास घर पर सब दस्तावेज हैं। इसपर यातायात पुलिस की टीम ने राहुल भाटिया का कुल 6 अवज्ञाओं के लिए 28 हजार रुपए का जुर्माना किया और स्कूटी को भी जब्त कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static