हाईकोर्ट ने दिया हिसार जेल अधीक्षक को एक और झटका, इस याचिका को किया खारिज

punjabkesari.in Thursday, Mar 17, 2022 - 11:47 AM (IST)

हिसार: जेल में बंदी एक खूंखार कैदी को लाभ पहुंचाने की एवज में 5 लाख की रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित चल रहे हिसार सैंट्रल जेल के अधीक्षण शमशेर सिंह दहिया को झटका देते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने उसकी निलंबन को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। बुधवार को सरकार की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि जिला जज को मिली शिकायत व अन्य तथ्यों की जांच के बाद ही निलंबन किया गया है। सरकार का पक्ष सुनने के बाद कोर्ट ने याचिका को खारिज करने का आदेश दिया।

दहिया ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सरकार द्वारा 31 दिसम्बर को जारी उस आदेश को रद्द करने की मांग की थी जिसके तहत उसे निलंबित कर दिया गया था। याचिका के अनुसार उस पर लगे आरोप निराधार हैं व एकतरफा जांच के तहत उसे निलंबित किया गया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static