डेरा सिरसा के चेयरमैन नैन की याचिका पर हाईकोर्ट का पंजाब सरकार को नोटिस

punjabkesari.in Wednesday, Dec 08, 2021 - 11:10 AM (IST)

सिरसा: डेरा सच्चा सौदा सिरसा के चेयरमैन पी.आर. नैन ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मांग की है कि अगर पंजाब पुलिस की एस.आई.टी. उन्हें बेअदबी या किसी और अन्य मामले में भी पूछताछ या गिरफ्तार करना चाहती है, तो उन्हें पहले 7 दिन का नोटिस दिया जाए। इस याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। 

नैन की वकील कनिका आहूजा ने बताया कि हमने कोर्ट से यही मांग की थी कि एस.आई.टी. लगातार नैन से पूछताछ करना चाहती है लेकिन हमें आशंका है कि वह पूछताछ के बहाने उनको अरैस्ट कर सकती है जबकि बेअदबी या और किसी अन्य मामले में किसी भी गवाह या किसी भी एफ.आई.आर. में नैन का नाम तक नहीं है। इस पर कोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांग लिया है और मामले की अगली सुनवाई 9 दिसम्बर तय की है। 

मामले को लेकर पंजाब पुलिस की एस.आई.टी. पहले राम रहीम से रोहतक सुनारिया जेल में पूछताछ कर चुकी है।  पुलिस विपासना इंसा और नैन से पूछताछ करना चाहती है और दोनों को पूछताछ के लिए बुला भी चुकी है लेकिन दोनों एस.आई.टी. के सामने अभी तक पेश नहीं हुए हैं। राम रहीम से पूछताछ के दौरान एस.आई.टी. ने जो सवाल पूछे थे, उसमें से कई सवालों पर राम रहीम ने जवाब में कहा था कि डेरे की मैनेजमैंट ही इन सवालों के जवाब दे सकती है इसलिए पुलिस टीम चेयरमैन नैन और विपासना से पूछताछ करना चाहती है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static