जींद के किसान की गुमशुदगी पर हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस से मांगा जवाब

punjabkesari.in Tuesday, Feb 09, 2021 - 08:39 AM (IST)

जींद: गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को किसानों द्वारा आयोजित ट्रैक्टर परेड के बाद से लापता चल रहे किसानों के मामले में सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने हरियाणा के जींद जिले के कंडेला गांव के किसान बरजिन्दर की गुमशुदगी को लेकर दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है।  ‘जागो’ पार्टी के वकील नगेन्द्र बेनीपाल ने हाईकोर्ट की खंडपीठ के सामने दाखिल याचिका में दिल्ली पुलिस पर किसानों को गैर-कानूनी हिरासत में रखने का दावा किया था। इससे पहले बरजिन्दर के भाई थाना नांगलोई में बरजिन्दर के ट्रैक्टर मार्च के दौरान नांगलोई से लापता होने की सूचना लिखवाने पहुंचे थे। इस बाबत यहां राज्यसभा सांसद सुखदेव सिंह ढींडसा, जागो पार्टी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जी.के. एवं वकील नगेन्द्र बैनीपाल ने कोर्ट के आदेश की जानकारी मीडिया को दी। 

ढींडसा ने कहा कि बेनीपाल के नेतृत्व में वकीलों की टीम लगातार लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिश कर रही है। जी.के. ने कहा कि मानव अधिकारों के रक्षा के लिए जागो पार्टी आगे होकर लड़ाई लड़ रही है। अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ लड़ाई, निशान साहिब जलाने वालों के खिलाफ पुलिस को शिकायत देने सहित जेल में बंद किसानों के मानवाधिकारों के लिए हम अग्रिम पंक्ति में लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम झूठे दावों और ड्रामों में यकीन करने की बजाय उन्हें खोजने के लिए हर कानूनी मार्ग का इस्तेमाल कर रहे हैं। 20 वकीलों की टीम इस कार्य में लगी हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static