हिमालयन- एक गैर लाभकारी संस्था ने वार्षिक परियोजना, ''रोशनी'' के सातवें दौर का आयोजन किया

punjabkesari.in Saturday, Oct 31, 2020 - 11:58 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): रोटरैक्ट क्लब चंडीगढ़ हिमालयन एक गैर लाभकारी संस्था अपनी वार्षिक परियोजना, 'रोशनी ' के सातवें दौर का आयोजन किया। इस परियोजना का उद्देश्य दिवाली को खुशियों व पवित्रता के साथ मनाना है। दिवाली सब के लिए एक समान है, यह बताने के लिए हैप्पी स्कूल्स, अपनी पाठशाला व दिव्यांग छात्रों के स्कूलों का दौरा किया।

स्वदेशी दिवाली को दर्शाते हुए, कुम्हारों से दिए खरीदकर उनको इस्तेमाल किया गया, जिससे चीनी सामान के आने का नुकसान उन्हें न उठाना पड़े। इस दौर के लिए आज वॉलंटियर्स ने बाल निकेतन और बाल सदन का दौरा किया। रोटरैक्ट के सदस्यों ने बातचीत के साथ बच्चों से चित्रण करवाया व कई खेल भी खेले। विजेताओं को उपहार में चॉकलेट दी गई। भोजन की व्यवस्था भी की गई। बच्चों के चेहरों पर खुशी देख कर रोटरैक्टर्स भी फूले नहीं समाए। निश्चित ही यह एक खास दिन बन कर उनकी यादों में रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static