बांग्लादेश में हिंदूओं पर हुए अत्याचार के खिलाफ हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Oct 20, 2021 - 04:09 PM (IST)

रोहतक(दीपक): शहर में हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदूओं पर हुए हमलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद रोहतक शहर की लाल मस्जिद के सामने आतंकवाद का पुतला भी फूंका। इस दौरान जिहादी आंतकवाद का पुतला फूंकर  विरोध जताते हुए सरकार से मांग की कि बांग्लादेश में हिंदूओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए कदम उठाए।

विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि बांग्लादेश में गत एक सप्ताह से हिंदूओं पर हमले किए जा रहे हैं। दुर्गा पूजा के मंडपों को नष्ट किया जा रहा है। हिन्दू संगठन के सदस्य ने बताया कि आज का हमारा विरोध प्रदर्शन बांग्ला देश मे हिन्दूओ पर हमले व उनके धार्मिक मन्दिरो और हिन्दू देवी देवताओं की मूर्तियों को तोड़ा जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के सदस्यों ने इसके विरोध में आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला फूंका है। अगर यह नहीं रुका तो आने वाले समय मे मस्जिदों का नामो निशान मिट जाएगा। बांग्ला देश मे जिस मंदिर के पुजारी ने उनके रोजा खुलवाया इफ़्तार पार्टी दी उसकी ही हत्या कर दी। जिसने भी हिन्दू धर्म का विरोध किया उसका अंत निश्चित है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static