हिसार: 11 साल की बच्ची सहित 17 संक्रमितों की मौत, 1143 मिले नए पॉजिटिव मामले

punjabkesari.in Saturday, May 08, 2021 - 09:54 AM (IST)

हिसार : जिले में कोरोना का फैलाव दिन-प्रतिदिन ज्यादा होता जा रहा है। जिले में 17 संक्रमितों की मौत हो गई है। जबकि नगर निगम कर्मियों ने रात 10 बजे तक 24 शवों का दाह संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत करवाया। वहीं 1143 नए संक्रमित मिले हैं। कोरोना संक्रमण थमने की बजाय स्पीड पकड़ता जा रहा है। इसके चलते 17 और संक्रमित पुरुषों एवं महिलाओं की मौत हो गई है। मृतकों में आदमपुर एरिया की 11 साल की एक बच्ची शामिल है। संक्रमितों की तबीयत बिगडऩे पर परिजनों ने उनको अस्पताल में दाखिल करवाया था। स्टाफ सदस्यों ने उनके कोविड सैंपल लेकर लैब में भेजे थे। लैब से आई रिपोर्ट में वे संक्रमित मिले थे। 

संक्रमितों का अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा था। वे आखिरकार दम तोड़ गए। जिले में कोरोना वायरस अमरबेल की तरह फैलता जा रहा है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के प्रयास के बावजूद संक्रमण थमने की बजाय बढ़ता जा रहा है। संक्रमण के चलते मरीजों को अस्पतालों में बैड मिलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static