हिसार की सीएमओ डा. रतना भारती कोरोना पॉजिटिव, 24 नए केस भी मिले

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 09:07 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी): हिसार में कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में प्रमुख भूमिका निभा रही सीएमओ डा. रतना भारती भी कोरोना की चपेट में आ गईं। सीएमओ स्वास्थ्य विभाग के ही किसी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने से संक्रमित हुई। इसके साथ आज जिला में 24 नए मामले मिले हैं।

सीएमओ के अलावा मिल गेट हिसार निवासी गर्वनमेंट कॉलेज हांसी में 34 वर्षीय लेक्चरर, अनाज मंडी हिसार का 27 वर्षीय दुकानदार, सामान्य अस्पताल में टीबी वार्ड में कार्यरत्त 42 वर्षीय व्यक्ति, शिव कॉलोनी निवासी 38 वर्षीय महिला, सेवा सभा अस्पताल में कार्यरत्त मॉडल टाउन एक्सटेंशन निवासी 30 वर्षीय ओटी टेक्नीशियन, सदर थाना डबवाली में कार्यरत्त मंगाली सुरतिया निवासी 52 वर्षीय एएसआई पॉजिटिव मिले हैं।

इसके अलावा देवी भवन मंदिन के नजदीक ट्रेडिंग का कार्य करने वाला अग्रसैन कॉलोनी निवासी 39 वर्षीय व्यक्ति, अग्रसैन कॉलोनी निवासी 59 वर्षीय महिला, जयदेव नगर निवासी 23 वर्षीय युवती, रेवाड़ी में नौकरी करने वाला राखी शाहपुर निवासी 31 वर्षीय व्यक्ति, उकलाना गैस एजेंसी में कार्यरत्त कंदूल निवासी 28 वर्षीय व्यक्ति, सुंदर नगर में होम ट्यूशन पढ़ाने वाली 43 वर्षीय महिला, सातरोड निवासी 22 वर्षीय युवक, सैनियान मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय वकील, सुंदर नगर निवासी 20 वर्षीय छात्र, कॉस्मेटिक मार्केटिंग का काम करने वाली न्यू ऋषि नगर निवासी 31 वर्षीय महिला व जिंदल कॉलोनी निवासी 12 वर्षीय लड़की शामिल हैं। 

इसके साथ ही 24 संक्रमितों में आदमपुर के पास बोगा मंडी में एक ही परिवार से 6 संक्रमित मिले हैं। इनमें 15 वर्षीय छात्रा, 9 वर्षीय छात्र, 65 वर्षीय बुजुर्ग, 36 वर्षीय दुकानदार, 37 वर्षीय महिला व 5 वर्षीय एक बच्ची संक्रमित हुए हैं।

हिसार में कुल संक्रमितों की संख्या 1089 हो गई है। वहीं दूसरी तरफ सीएमओ के संक्रमित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में अधिकारियों व कर्मचारियों के माथों में चिंता की लकीरें पड़ गई हैं, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई कोरोना योद्धा कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिलाभर में कोरोना संक्रमितों का ख्याल रखने वाले इन कोरोना योद्धाओं के लिए हर कोई जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static