हरियाणा की खाकी होगी बेदाग, गृह मंत्री विज ने जांच ग्रांट मुहैया कराने का किया ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, Jul 21, 2020 - 12:30 AM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): हरियाणा के पुलिस थानों और पुलिस चौकियों में जांच के नाम पर सामग्री मंगवाने के आरोप अक्सर पुलिस पर लगते आए हैं। अब भविष्य में इस मुद्दे को लेकर कोई खाकी पर उंगली न उठाए, इसका समाधान करते हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस को जांच ग्रांट देने का ऐलान कर दिया है। हरियाणा में खाकी को बेदाग करने में जुटे प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने इस दिशा में यह बड़ा कदम उठाया है। 

जानकारी देते हुए सूबे के गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि हरियाणा पुलिस पर एक इल्जाम लगता था कि अगर कोई अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाने जाता है तो उससे कागज का दस्ता मंगवाया जाता था, ये आम सुनने को मिलता था। गृह मंत्री ने बताया कि अब सभी को बजट अलॉट कर दिया है कि न तो कंप्लेनेन्ट से कुछ मंगवाया जाए व अन्य खर्चो के लिए भी विभिन्न पदों के लिए अलग अलग ग्रांट दी जाएगी।

गृह मंत्री अनिल विज के इस फैसले के बाद पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। पुलिस अधिकारिओं का कहना है कि गृह मंत्री अनिल विज का ये ऐलान बेहद कारगर साबित होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static