ऑनर किलिंग मामला: आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर धरने पर बैठा पति व जनसंगठनों से जुड़े लोग

punjabkesari.in Wednesday, Dec 29, 2021 - 02:04 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : बीते माह गांव धांगड़ में हुई ऑनर कीलिंग मामले में आरोपियों की गिरफ्तारियां न होने से खफा मृतका के पति और जनसंगठनों से जुड़े लोगों ने लघु सचिवालय के बाहर धरना दिया। पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि घटना को एक माह बीत चुका है, मगर अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डीसी को ज्ञापन भी सौंपा। बता दें कि बीती 30 नवंबर को गांव धांगड़ में एक युवती की उसके परिजनों ने कथित हत्या कर रात के अंधेरे में ही उसका दाह संस्कार कर दिया था, मगर पुलिस को सूचना मिल गई और मौके पर पहुंच कर अधजले शव को अपने कब्जे में ले लिया था। मामले में मृतका के पति की शिकायत पर उसके मां-बाप सहित 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। दरअसल मृतका युवती शिक्षा ने गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम विवाह किया था, जिससे उसके परिजन खफा थे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static