बरोदा के चुनावी मैदान में उतरे प्रतिपक्ष नेता हुड्डा, आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में की जनसभाएं

punjabkesari.in Friday, Oct 23, 2020 - 02:48 PM (IST)

गोहाना(सुनील): बरोदा उपचुनाव को लेकर 3 अक्टूबर को वोटिंग होनी है वहीं आज हरियाणा कांग्रेस के पूर्व सीएम व् प्रतिपक्ष नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बरोदा हल्के के आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में अपनी चुनावी जनसभाएं की।  उन्होंने अपनी पहली चुनाव जनसभा गांव आहुलाना में की।

आहुलाना गांव में हुड्डा ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया। हुड्डा ने कृषि बिलों को लेकर भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये तीन कानून किसान हित में नहीं है।  हमारी कांग्रेस की सरकार ने 2007 में ही कानून बना दिया था अगर कोई एमएसपी कम दाम पर खरीदेगा तो उसे सजा मिलेगी। अब पंजाब ने एमएसपी से कम खरीद पर तीन साल की सजा का कानून बनाया है उसे यह सरकार गलत कह रही है।

हुड्डा ने कहा है  चुनाव में कई लोग जात-पात का नारा देंगे। ऐसे में किसी को बहकावे में नहीं आना है। हमने गरीबो को सौ सौ गज के प्लाट दिए इन्होंने एक भी नहीं दिया है। बीजेपी वाले कहते है यह सीट हुड्डा की प्रतिष्ठा का सवाल है यह हुड्डा की प्रतिष्ठा का नहीं, इस बरोदा हल्के की प्रतिष्ठा का सवाल है।  

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static