‘जनता और विधायकों का समर्थन खो चुकी गठबंधन सरकार : भूपेंद्र हुड्डा’

punjabkesari.in Tuesday, Dec 08, 2020 - 08:57 AM (IST)

जींद (स.ह.): विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सी.एम. भूपेंद्र हुड्डा ने सोमवार को प्रदेश की गठबंधन सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार जनता और विधायकों का समर्थन खो चुकी है। इस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए उन्होंने नेता प्रतिपक्ष के नाते गवर्नर को पत्र लिखकर हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र जल्द बुलाने की मांग की है। विशेष सत्र में उन विधायकों की भी पोल खुल जाएगी जो किसानों के आंदोलन और किसानों की मांगों पर डबल स्टैंडर्ड अपना रहे हैं।

सोमवार को जींद में पत्रकार सम्मेलन में पूर्व सी.एम. हुड्डा ने कहा कि आज कई निर्दलीय विधायकों के अलावा सरकार में शामिल जजपा के कुछ विधायक किसान आंदोलन और किसानों की मांगों का समर्थन करने के बयान दे रहे हैं मगर खट्टर सरकार के साथ खड़े हैं जो किसान विरोधी काले कृषि कानूनों को लागू कर रही है। हुड्डा ने कहा कि किसान एम.एस.पी. पर फसलों की खरीद की गारंटी की मांग कर रहे हैं जो किसानों का अधिकार है। नए कृषि कानूनों में एम.एस.पी. का जिक्र नहीं है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static