हरियाणा में टिड्डी दल के हमले से हुए नुकसान की भरपाई करे सरकार: हुड्डा

punjabkesari.in Saturday, Jun 27, 2020 - 04:51 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा के कुछ जिलों में हुए टिड्डी दल के हमले से फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा करवाई जाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने टिड्डी दलों के हमले से हुए नुकसान की स्पेशल गिरदावरी की मांग करते हुए कहा कि टिड्डी दल ने प्रदेश के कई जिलों में भारी नुकसान किया है।

हुड्डा ने कहा कि महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर ,गुरुग्राम, मेवात के जिलों में भारी नुकसान हुआ है। इन जिलों में सरकार स्पेशल गिरदावरी कर के नुकसान की भरपाई करें और मुआवजा दिया जाए। प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए हुड्डा ने कहा कि जब प्रदेश सरकार को पता था कि टिड्डी दल हरियाणा में आएगा तो सरकार की तरफ से तैयारी क्यों नहीं की गई।

उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री किसानों को कह रहे हैं कि थालियां बजाओ, तैयारी करो तो सरकार क्या करेगी? उन्होंने कहा कि सरकार को इसकी रोकथाम के इंतजाम करने चाहिए और किसानों को मुआवजा देना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static