CID विवाद को लेकर हुड्डा ने ली चुटकी- बोले ऑख, कान -नाक ले गए CM, विज के पास बचे पैर

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2020 - 01:21 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी)-  डेढ़ महीने से चल रहे विवाद के बाद आखिरकार गृह मंत्री अनिल विज से बुधवार देर रात सीआईडी वापस ले लिया गया है। सीआईडी अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पोर्टफोलियो में शामिल हो गया है। सीएम ने दोपहर में इसके संकेत यह कहते हुए दिए थे कि टेक्निकल दिक्कतें अब कम हो रही हैं। लेकिन, उस वक्त उनकी बात के मायने कोई समझ नहीं पाया था। विज ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि सीएम सुप्रीम हैं, वे जिसे मर्जी चाहे विभाग दे सकते हैं। मेरी तो इतनी सी बात थी कि जब तक मैं गृहमंत्री हूं, सीआईडी मुझे ब्रीफिंग करे। सीआईडी ने मुझे ब्रीफिंग शुरू कर दी है। मैं सतुष्ट हूं।

इसी विवाद को लेकर अब विपक्ष भी पीछे नहीं रहने वाला। नेता प्रतिपक्ष ने सरकार के इस फैसले पर चुटकी लेते कहा कि ऑख, कान -नाक तो सीएम खट्टर ले गए अब  विज के पास बस पैर बचे है।  इस दौरान  विधायक गीता भुक्कल,शकुंतला खट्टक,पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा  भी मौजूद रहे। हुड्डा ने कहा कि  सी आई डी विभाग किसके पास यह निर्णय का अधिकार मुख्यमंत्री का होता है। यह बदला-बदली की सरकार है।ज्वलंत मुद्दों पर किसी भी तरह का ध्यान नही दिया जा रहा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static