गुंडई: दुकान के सामने ऑटो खड़ा करने से रोका तो ऑटो चालक ने दुकानदार को पीटा

punjabkesari.in Saturday, Nov 06, 2021 - 07:13 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा): पानीपत में बस अड्डा हो या लाल बत्ती चौक या फिर असंध रोड हो, हर जगह आटो चालकों का कब्जा हो गया है। सवारी बिठाने की होड़ में यह ऑटो चालक कई बार गुंडई पर उतारू हो जाते हैं। यहां तक इनमें सवारी बिठाने की होड़ इतनी है कि इनकी वजह से दूसरे कारोबाद भी प्रभावित होने लगे हैं, जिसका विरोध करना दुकानदारों को भारी पडऩे लगा है।

दरअसल, ऐसा ही एक मामला लाल बत्ती चौक पर देखने को मिला है। यहां स्थित एक दुकान के सामने ऑटो खड़ा करने पर दुकानदार ने ऐतराज जताया तो दुकानदार के साथ ऑटो चालक की कहासुनी हो गई और ऑटो चालक ने अपने साथियों के साथ दुकानदार को ही पीट दिया।

वहीं दुकानदार के साथ हुई मारपीट के बाद मार्केट के सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर रोष जताया और पुलिस से मांग रखी कि जल्द ऑटो चालक को पकड़ कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। जिसके बाद पुलिस ने दुकानदारों को ऑटो चालक के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static