फरीदाबाद: कोविड मरीजों के लिए शुरू किया गया हॉस्पिटल, मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 12:29 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): जिले के छायंसा गांव में आज वेस्टर्न कमांडो द्वारा गांव में अटल बिहारी वाजपेई हॉस्पिटल को वेस्टर्न कमांडो कोविड- हॉस्पिटल के नाम से शुरू किया गया है।  इस हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाएगा।   हॉस्पिटल में 35 महिलाएं और 65 पुरुष मरीजों का इलाज किया जा सकेगा। 

जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने बताया कि हॉस्पिटल में 100 और बेड जल्द ही बढ़ाया जाएगा। इस मौके पर पहुंचे केंद्रीय राज्य कृष्णपाल गुर्जर ने कहां की हमारी देश की सेना हर आपदा निपटने में सक्षम रहती है। आज हमारे देश में कोरोना की महामारी आई है। इस हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों की किसी भी तरह से कोई परेशानी नहीं होगी।  जल्द ही और बेहतर सुविधाओं के साथ हॉस्पिटल को ओर बेहतर किया जाएगा। अभी इस हॉस्पिटल में सेना के डॉक्टर ही मरीजों का इलाज करेंगे। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static