ऐसे कैसे रुकेगा कोरोना, मुरथल के ढाबों पर उड़ रही नियमों की धज्जियां

punjabkesari.in Tuesday, Sep 01, 2020 - 04:59 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): हरियाणा में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है और मुख्यमंत्री से लेकर कई मंत्री, विधायक और अधिकारी इसकी चपेट में हैं, लेकिन उसके बावजूद जनता है कि नियमों को मान ही नहीं रही है। सोनीपत के मुरथल के ढाबों पर कोविड 19 को लेकर जारी की गई गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

अगर आपको कोविड-19 से बचना है तो मास्क लगाए रखना है और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों की पालना करनी है। लेकिन सोनीपत के मुरथल के ढाबों पर नजारा कुछ ऐसा है कि लगता ही नहीं है कि यहां कोरोना का खौफ यहां खाना खाने आए लोगों में है।

वहीं ढाबा मालिक को पता ही नहीं है कि उनको किन किन नियमों की पालना करनी है। उनकी ये लापरवाही हजारों जिंदगियों के साथ खिलवाड़ कर रही है। अलग-अलग जगह से खाना खाने आए लोगों ने भी माना है कि यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ अन्य नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static