एच.टैट परीक्षा: 244 केन्द्रों पर 70,733 अभ्यर्थियों ने लिया भाग, अनुचित साधन प्रयोग के 8 मामले पकड़े

punjabkesari.in Sunday, Dec 19, 2021 - 10:02 AM (IST)

भिवानी : प्रदेशभर में व्यापक पैमाने पर अभूतपूर्व प्रबंधों के चलते आज लैवल-3 की परीक्षा निर्विघ्न व नकल-रहित सफलतापूर्वक 244 परीक्षा केन्द्रों पर सुचारू रूप से संचालित हुई है, इनमें 70,733 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए। बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त हाई-टैक कंट्रोल रूम से प्रदेशभर के सभी एच.टैट परीक्षा केंद्रों की पल-पल की लाइव मॉनिटरिंग सी.सी.टी.वी. कैमरों के माध्यम से बोर्ड के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिव तथा स्पेशल टीमों द्वारा पूर्ण निगरानी की तथा प्रदेश में अनुचित साधन प्रयोग के 8 मामले रोहतक, नारनौल, फतेहाबाद, नॅूह, जींद पकड़े, जिनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि इन परीक्षाओं में प्रदेशभर में गठित 178 उडऩदस्तों द्वारा अति-प्रभावी निरीक्षण कार्य किया गया है।

यह जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. डॉ. जगबीर सिंह, उपाध्यक्ष श्री वी.पी. यादव व सचिव कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. ने संयुक्त रूप से आज यहां दी। अध्यक्ष के उडऩदस्ते द्वारा भिवानी के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा परीक्षा केन्द्रों पर लगाए गए जैमर, सी.सी.टी.वी. कैमरे व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन व पुलिस का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। किसी भी प्रकार का बाहरी हस्तक्षेप न हो इसके लिए प्रशासन द्वारा पूर्ण व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि भिवानी के एस.डी.एम. संदीप अग्रवाल द्वारा बोर्ड मुख्यालय पर आकर हाई टैक कंट्रोल रूम में परीक्षाओं की लाइव मॉनिटरिंग को देखा तथा बोर्ड के प्रबंधों की प्रशंसा की। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों का भी निरीक्षण किया तथा कहा कि परीक्षाओं के निर्बाध संचालन के लिए जिला प्रशासन व पुलिस बोर्ड को पूर्ण सहयोग देती रहेगी। बोर्ड उपाध्यक्ष वी.पी. यादव द्वारा रोहतक के परीक्षा केन्द्र महेन्द्रा मॉडल सी. सै.स्कूल रोहतक-8, हरकिशन मैमोरियल पब्लिक स्कूल रोहतक-19, यूनिवर्सिटी कैम्पस स्कूल एम.डी.यू. रोहतक-23, छोटूराम मैमोरियल पब्लिक स्कूल रोहतक-10, महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय रोहतक-5, छोटूराम इंस्टीच्यूट ऑफ लॉ, दिल्ली रोड़ रोहतक-4 एवं एम.आर.डी.ए.वी. कालेज ऑफ एजुकेशन, सोनीपत रोड, रोहतक-18 का औचक निरीक्षण किया, जहां परीक्षाएं शांतिपूर्वक चल रही थी।

बोर्ड सचिव द्वारा स्वयं भिवानी के परीक्षा केंद्र विद्यांतरिक्ष सी.सै. स्कूल, गुजरानी रोड, भिवानी-29, करियर प्लेनेट सी.सै.स्कूल भिवानी-28, बिट्स इंटरनैशनल स्कूल भिवानी-23, महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय कॉलेज भिवानी-04(बी-1) एवं राजीव गांधी राजकीय कॉलेज फॉर वूमन भिवानी-03 का निरीक्षण किया। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डा. जगबीर सिंह ने बताया कि प्रदेशभर में कल 19 दिसम्बर को प्रात: कालीन सत्र में लेवल-2 (टी.जी.टी.) की परीक्षा में 77,510 अभ्यर्थी 267 परीक्षा केंद्रों में प्रविष्ट होंगे। इस परीक्षा का समय 10 से 12.30 बजे तक रहेगा। इसके अतिरिक्त सायंकालीन सत्र में लेवल-1 (पी.आर.टी.) की परीक्षा में 39,708 अभ्यर्थी 140 परीक्षा केंद्रों में प्रविष्ट होगें, परीक्षा का समय 3 से 05.30 बजे तक रहेगा।

बोर्ड उपाध्यक्ष वी.पी. यादव ने बताया कि हाई-टैक कंट्रोल रूम से लगातार प्रदेशभर के परीक्षा केंद्रों पर कड़ी नजऱ बनाए हुए हैं। प्रदेशभर के सभी उडऩदस्तों को सख्ती बरतने बारे निर्देश दिए गए तथा प्रदेश के सभी जिला प्रशासनिक अधिकारियों के सम्पर्क में रहते हुए समन्वय बनाए रखा। इस दौरान कंट्रोल रूम में प्राप्त समस्याओं को तुरंत प्रभाव से निवारण करवाया गया। बोर्ड सचिव श्री कृष्ण कुमार ने बताया कि अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र में दाखिल होने से पहले तीन चरणों में तलाशी ली गई तथा कागजात की जांच की गई। उन्होंने यह भी बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर अति-प्रभावी उडऩदस्तों द्वारा कड़ी निगरानी रखी गई।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static