इंसानियत फिर शर्मसार: यमुनानगर में मिली नवजात बच्ची, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Jul 07, 2022 - 01:41 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : यमुनानगर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना फिर सामने आई है। जब चार दिन की बच्ची को कोई मरने के लिए एक खंडहर नुमा कमरे में छोड़ गया। आसपास के लोगों ने बच्चे की आवाज सुनी तो इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस व चाइल्डलाइन की टीम ने बच्ची को सरकारी अस्पताल में बने पालना केंद्र में भर्ती किया। बच्ची का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल वह खतरे से बाहर है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

चाइल्ड हेल्पलाइन की निर्देशिका अंजू वाजपेई व चाइल्डलाइन अधिकारी राजन ने बताया कि बच्चे को फिलहाल मेडिकल निगरानी में रखा गया है, उसकी स्थिति ठीक होने के बाद उपायुक्त व डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम ऑफिसर के आदेश पर उसे पंचकूला के शिशु ग्रह में भेजा जाएगा, जहां 6 साल तक के बच्चों को रखा जाता है। उसके बाद आगे एडॉप्शन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static