कोरोना से पहले इंसानियत: 5 वर्षीय बच्चे का हाथ टूटने पर पहुंचाया अस्पताल

punjabkesari.in Monday, May 04, 2020 - 08:06 AM (IST)

पानीपत (आशु) : गरीब इसलिए गरीब होता है, क्योंकि आप सक्षम हो, इसलिए उसे भी मौका दो समाज में ऊपर आने का, इसके लिए दया मत करो, अपना धर्म निभाओ। ऐसा ही धर्म निभाते हुए रविवार को सनातन धर्म संगठन प्रधान सूरज पहलवान नजर आए। जब पानीपत में गुजरते समय एक मजदूर महिला अपने पांच वर्ष के बच्चे को लेकर बिलख रही थी, पता चला कि अबोध बच्चे की बाजू टूट गई हैं। जिसके कारण मां की ममता बिलख रही थी। 

सूरज पहलवान ने महिला को रोते देख गाड़ी रोकी और महिला से रोने का कारण पूछा। महिला की व्यथा सुनने के पश्चात महिला को बरसत रोड स्थित डा. वेद गुप्ता के अस्पताल ले गए। वेद गुप्ता ने बच्चे का उपचार कर दवाई दी और मानवता का धर्म निभाते हुए अपनी फीस लेने से इंकार कर दिया। सूरज पहलवान वापस महिला और बच्चे को उनके आश्रय स्थल पर छोड़ आए। वहीं संगठन ने कोरोना वीरों को भी सम्मानित किया।के प्रधान भीम सचदेवा को सम्मानित करते हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static