सैकड़ों ट्रैक्टरों का काफिला टिकरी बॉर्डर से रेवाड़ी पहुंचा, दिया शांति का पैगाम

punjabkesari.in Sunday, Jan 03, 2021 - 02:15 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती): नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों का धरना प्रदर्शन लंबे समय से जारी है। रविवार को टिकरी बॉर्डर से रवाना हुई ट्रैक्टर यात्रा शांतिपूर्ण आंदोलन का संदेश देते हुए रेवाड़ी पहुंची। कड़ाके की ठंड और बारिश के बावजूद किसानों के हौसले बुलंद है। टिकरी बॉर्डर से किसानों की ट्रैक्टर यात्रा रोहतक-झज्जर के बाद रेवाड़ी के जयपुर-दिल्ली हाईवे स्थित जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर पहुंची। इस दौरान शांतिपूर्ण आंदोलन करने का किसान संगठनों ने संदेश दिया।

PunjabKesari, haryana

किसानों ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। आज शांतिपूर्ण निकाली गई, ट्रैक्टर यात्रा में किसानों ने शांति का पैगाम दिया। अब देखना होगा कि 4 जनवरी को किसान नेताओं और सरकार के बीच होने वाली वार्ता इसका समाधान कर पाएगी या फिर या आंदोलन बड़ा रूप लेगा।

PunjabKesari, haryana


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static