अम्बाला रेंज की IG भारती ने मांगी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति, डीजीपी को लिखा पत्र

punjabkesari.in Wednesday, Jul 28, 2021 - 04:07 PM (IST)

अम्बाला: अम्बाला रेंज की आईजी भारती अरोड़ा ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) के लिए आवेदन किया है। इस संबंध में उन्होंने डीजीपी को पत्र लिखा है। सुत्रों की मानें तो उन्होंने इसके पीछे निजी कारण बताए हैं। प्रदेश में अवैध रूप से लोगों को विदेश भेजने वालों पर शिकंजा कसने के लिए गृहमंत्री अनिल विज ने पिछले साल उन्हें एसआईटी का प्रभार सौंपा था। इसके अलावा वे राई स्पोर्ट्स स्कूल की प्रिंसिपल भी रह चुकी हैं। भारती अरोड़ा का जन्म 1971 को हुआ था, जबकि आईपीएस बैच 1998 का है। उनकी सेवानिवृत्ति वर्ष 2031 में होनी थी। इससे करीब 10 साल पहले ही उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया है।

उल्लेखनीय है कि करीब तीन महीने पहले ही उन्हें अम्बाला का आईजी नियुक्त किया गया था। 1998 बैच की आईपीएस अधिकारी भारती अरोड़ा इससे पहले 2009 में अम्बाला की एसपी व 2011 में जीआरपी की एसपी रह चुकी हैं।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static